ये कैसा सम्मानः लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का गंदे कपड़े व पानी की बोतलें बनी शृांगार

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:10 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): स्थानीय शास्त्री मार्कीट चौक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर लगी उनकी प्रतिमा आज मान-सम्मान की राह ताक रही है। चंद दिनों पहले 2 अक्तूबर को उनकी जयंती पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बड़ी धूमधाम से शास्त्री जी की प्रतिमा को फूलमालाएं अर्पित करते हुए खूब फोटो सैशन करवाए और उनके दर्शाए मार्ग पर चलने के बड़े-बड़े संकल्प दोहराए थे परंतु आज प्रतिमा उन नेताओं व लोगों का इंतजार कर रही है कि काश शहीदों व महापुरुषों का मान-सम्मान करने वाला कोई आए और उनके गले में पड़े फूलों के सूखे हार उतार दे। यही नहीं अब तो उनकी प्रतिमा पर रखे गंदे कपड़े और पानी की बोतलें उनका शृंगार कर रही हैं। 
PunjabKesari, Statue of Lal Bahadur Shastri
जिक्रयोग्य है कि पिछले कई महीनों से स्मारक की कायाकल्प की जा रही है, स्मारक पर कार्यरत लोगों को प्रतिमा ही ऐसा उचित स्थान दिखा जहां पर वह गंदे कपड़े व जूठी बोतलें रख सकते हैं। यही नहीं प्रतिमा के पास साइकिल तक पार्क किए जा रहे हैं। रोजाना इस चौराहे से हजारों लोग गुजरते हैं परंतु शास्त्री जी के हो रहे अनादर को रोकने की किसी ने कोई चेष्टा नहीं की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News