अजीब घटना: चोर ने ही डलवा दिया पुलिस कर्मचारियों पर केस

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 07:26 PM (IST)

जालंधर : लांबड़ा पुलिस द्वारा पकड़े गए गैस सिलैंडर चोर का हैरानीजनक मामला सामने आया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने चोर के विरुद्ध 223, 224 के तहत मामला दर्ज किया था। इस घटना में हैरानीजनक पहलू यह था कि इस केस में चोर सहित पुलिस के 3 कर्मचारियों पर भी केस दर्ज किए गए थे। 


पता चला है कि लांबड़ा पुलिस ने 2 दिन पहले एक चोर को मोटरसाइकिल के साथ गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आरोपी मनप्रीत उर्फ मनी पर पुलिस ने 454, 380 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया था। जिस मोटरसाइकिल पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस आरोपी को निशानदेही वाली जगह पर लेकर गई। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया और साथ में पड़ते खेतों में जाकर छिप गया। जिसके चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने तीनों पुलिस कर्मियों पर 223, 224 के तहत मामला दर्ज किया था। अगले दिन की सुबह ही महिला सब इंस्पैक्टर सीमा रानी, ए.एस.आई. नरिंद्र, हेड हैड कांस्टेबल शिंगारा सिंह ने उक्त आरोपी को पकड़कर आला अधिकारियों के सामने पेश कर दिया। जिसके बाद आला अधिकारियों ने उक्त कर्मियों पर लगाए चार्जेस को हटा दिया। आरोपी चोर पर उक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor