अनधिकृत बीज सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: DC

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:14 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): जिले में खाद्य उत्पादकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए अनधिकृत बीज सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने उक्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के निर्देशों अनुसार किसानों को अनधिकृत बीज बेचने वालों को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। 

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि  ऐसे बीज बेचने को संगीन जुर्म की तरह देखा जाएगा। जिले में  अनधिकृत बीज का एक भी दाना बेचने नहीं दिया जाएगा और जिला प्रशासन इसके प्रति पूरी तरह पाबंद है। वरिन्द्र शर्मा ने कहा कि अगर किसी अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में अनधिकृत बीज बेचने का कोई केस सामने आता है तो उस अधिकारी की जिम्मेदारी निश्चित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News