अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से नौजवान छात्र की मौत, छात्रा गंभीर घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 09:13 AM (IST)

करतारपुर(साहनी): अमृतसर से आते हुए करतारपुर में बुलेट मोटरसाइकिल सवार लवली यूनिवर्सिटी के 2 छात्र किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि छात्रा को गंभीर जख्मी हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 


थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार बोनम जेशवंथ रैड्डी पुत्र बोनम सुधाकर निवासी अंबिका नगर (आन्ध्र प्रदेश) तेलंगाना जोकि लवली यूनिवर्सिटी में बी.सी.ए. (तीसरा साल) का छात्र था व उसके साथ विनीता रैड्डी चिरा पुत्री श्रीनिवास रैड्डी वासी तेलंगाना जोकि बी.टैक. (दूसरा वर्ष) की छात्रा है, अमृतसर श्री हरिमंदिर साहिब से माथा टेक वापस आ रहे थे कि जी.टी. रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। थाना प्रभारी के अनुसार इन छात्रों के साथ कुछ और भी छात्र अन्य मोटरसाइकिल पर थे जोकि आगे निकल गए थे। किसी राहगीर द्वारा सूचित करने पर 108 एंबुलैंस से घायल छात्रा को लेकर जालंधर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. काबिल सिंह ने बताया कि दोनों छात्र यूनिवर्सिटी से 17 नवम्बर की दोपहर अमृतसर के लिए गए जिसका यूनिवर्सिटी के पास रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। छात्रा के बयानों के आधार पर धारा 304ए, 279, 337, 427 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।

swetha