सेठ हुक्म चंद स्कूल के छात्र के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 03:51 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): स्थानीय सेठ हुक्म चंद स्कूल के बाहर आज दोपहर अचानक एक बच्चे के लापता होने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के परिजन व थाना नं. 2 की पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच की। इसके बाद परिजनों व पुलिस ने स्कूल में भी बच्चे की तलाश की पर बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।  पुलिस ने उस समय सुख की सांस ली जब उसको पता चला कि बच्चे का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि स्कूल के पेपरों में फेल होने के कारण वह डर कर लुधियाना अपने ताया के पास पहुंच गया है।

 

 

 

थाना नं. 2 के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सेठ हुक्म चंद स्कूल में आज दोपहर जैसे ही बच्चों को छुट्टी हुई तभी 8वीं का छात्र अनमोलऑटो में अपना स्कूल बैग रख कर स्कूल के अंदर दोबारा गया पर काफी समय बाद भी वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। बच्चे के अपहरण होने व उसे नशीली चीज सूंघा कर ले जाने संबंधी कई चर्चाएं उडऩे लगीं, पर बाद में पुलिस जांच में पता चला कि बच्चा स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो में अपना बैग रख कर साईं दास स्कूल के पास पहुंचा और वहां से लुधियाना की बस में बैठ गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद कई तरह की अफवाहें उडऩे लगीं पर वे झूठी साबित हुईं। उन्होंने बताया कि बच्चे को लुधियाना से उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

swetha