जालंधरः HMV कालेज के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 09:09 AM (IST)

 जालंधर: महानगर के एच.एम.वी. कालेज में आज उस समय भारी हंगामा हो गया, जब कालेज की एक छात्रा ने कालेज प्रबंधन पर गलत व्यवहार व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया। इसके चलते गुस्से में आई अन्य छात्राओं ने उसका साथ देते हुए कालेज के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया, जो देर शाम तक चलता रहा। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कालेज प्रिंसीपल ने उनके साथ मिलने वाली स्कॉलरशिप को लेकर जहां दुव्र्यवहार किया, वहीं उन्हें जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित भी किया। 

 जानकारी के अनुसार उक्त सूचना पाकर कालेज के मुख्य गेट पर दलित समाज से संबंधित नेताओं ने छात्राओं के पक्ष तथा कालेज प्रबंधन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए यातायात ठप्प रखा। 
उन्होंने बताया कि कालेज द्वारा इन छात्राओं के यूनिवर्सिटी रोल नंबर भी नहीं दिए जा रहे, इनके 22 नवम्बर से पेपर भी शुरू हो रहे हैं, जिससे छात्राएं मानसिक रूप से परेशान हैं। साथ ही कहा कि रोल नंबर देने की एवज में कालेज इन छात्राओं से यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली फीस की मांग भी कर रहा है। कालेज प्रिंसीपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दलित वर्ग के नेताओं ने प्रशासन से प्रिंसीपल  के खिलाफ पर्चा दर्ज करने की मांग की। मौके पर विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जो देर शाम तक मामले को सुलझाने में लगे रहे। 

सभी लगाए गए आरोप निराधार : प्रिंसीपल
प्रिंसीपल अजय सरीन ने उन पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय किया जा चुका है कि इस स्कीम का लाभ लेने वाले सभी स्टूडैंट्स को यूनिवर्सिटी की फीस अदा करनी होगी। किसी भी छात्रा को जातिसूचक शब्द नहीं कहे गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के स्वच्छ भारत अभियान के तहत एप को डाऊनलोड करवाने के लिए छात्राओं से मोबाइल मांगे गए थे, जिसके लिए कालेज की सभी छात्राओं को पिछले 3 दिनों से पहले से ही कहा जा रहा था, पर उन्होंने मामले को नजरअंदाज किया। 

swetha