‘स्टूडैंट्स एक्सचेंज कार्यक्रम’ के तहत Sd कालेज में लगी विभिन्न वर्कशाप

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 10:48 PM (IST)

जालंधर (विनीत): प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कालेज फार वुमैन के पोस्ट ग्रैजुएट कम्पयूटर साइंस एंड आई.टी. विभाग की ओर से नेहरु आर्टस एंड साइंस कालेज, कोएंबटूर (तामिलनाडु) के सहयोग से स्टूडैंट्स एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ श्री गणेश वंदना से हुआ। 



इस दौरान इलैक्ट्रानिक साल्यूशन्स, मोहाली के फाउंडर कर्ण अरोड़ा ने तकनीकी सैशन की अध्यक्षता करते हुए दोनों संस्थानों के स्टूडैंट्स को ‘इंटरनेट ऑफ थिंगस’ की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही कालेज के फैशन डिजाईनिंग विभाग की ओर से आयोजित वर्कशाप में ‘लोगों’ व ‘ज्योमैट्री क्रिएशन’ के अतिरिक्त योग सत्र में श्वेतांक आनंद ने मानव शरीर के विभिन्न चक्रों की जानकारी देते हुए विभिन्न आसन करके दिखाए। 

Mohit