स्टूडैंट्स ने ‘इत्तेफाक’ सूफी डांस से बांधा समय

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 04:36 PM (IST)

जालंधर (विनीत): ए.पी.जे. स्कूल, टांडा रोड का वार्षिक समारोह ‘एक्सप्रैशन्स-2018’ आज स्कूल आडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें प्रिंसीपल गिरीश कुमार बतौर मुख्यातिथि पधारे। उन्होंने शमां रोशन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रिं. गिरीश कुमार ने विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी। 



उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन के पीछे उनके पेरैंट्स और टीचर्स की भूमिका भी काफी अहम होती है क्योंकि बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए सभी का योगदान आवश्यक होता है। प्रिं. गिरीश कुमार ने बच्चों को सदा ही अपने माता-पिता, टीचर्स व बुजुर्गों का आदर-सम्मान करने की प्रेरणा दी।



कार्यक्रम में बच्चों ने ‘इत्तेफाक’ सूफी नृत्य पेश किया और ‘पिनैचो’ डांस करके अपना हुनर दिखाया। उन्होंने विरासत, योगा और कराटे का संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया तथा इंगलिश प्ले ‘काऊंट युअर ब्लैसिंग्स’ शीर्षक के तहत अपनी कला प्रतिभा दिखाई। अंत में बच्चों ने लोक नृत्य भंगड़ा पेश कर सभी का मनोरंजन किया और कार्यक्रम को चार चांद लगाए।

Mohit