कृषि यंत्रों पर दी जाएगी 80 फीसदी तक सब्सिडी

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 09:59 PM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार किसानों को धान की पराली के निपटान के लिए जरूरी कृषि यंंत्रों की खरीद पर 50 से 80 फीसदी तक सब्सिडी देगी। 

जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए उत्साहित कर रही है जिसके लिए किसानों को पराली के निपटारे के लिए अतिाधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 से 80 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि यंत्र जैसे हैपी सीडर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट व्यवस्था, मलचर, पैडी चोपर सीडर, एम.बी. हल आदि खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है।

शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा गठित किसान सोसायटियों या ग्रुपों को यह खेती यंत्र खरीदने पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है कि किसानों को अपनी आमदन बढ़ाने के लिए खेती विभिन्नता को अपनाने के साथ साथ आधुनिक तकनीकों को भी अपनाएं। 

Vaneet