23 साल के सिक्योरिटी गार्ड ने लगाया फंदा, पंखे से लटका मिला शव

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 08:53 AM (IST)

जालंधर(महेेश): खुसरोपुर की सैनिक  विहार कालोनी में किराए के मकान में रहते 23 साल के सिक्योरिटी गार्ड ने देर रात को पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जांच कर रहे थाना सदर के ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि मृतक लखविन्द्र सिंह पुत्र सज्जन सिंह जिला संगरूर के गांव सूलर का रहने वाला था और 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। 

मृतक के सुसाइड करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है और न ही मौके से कोई सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता सज्जन सिंह तथा अन्य रिश्तेदार गांव की पंचायत को लेकर जालंधर पहुंचे और लखविन्द्र का शव सामने पड़ा देख भी पिता सज्जन सिंह को बेटे की मौत पर विश्वास नहीं हो रहा था और न ही उन्हें यह पता लग रहा था कि वह उसका शव लेकर घर कैसे जाएंगे और उसकी मां तथा छोटे भाई-बहन को  बताएंगे। वहीं जांच अधिकारी गुरमेल सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा भी किसी पर कोई शक न जताने के कारण पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल से मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 12वीं पास था और किसान परिवार से संबंधित था। अपनी खेतीबाड़ी होने के बावजूद भी वह जालंधर में आकर नौकरी करता था।

swetha