प्रवासी युवक ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 08:39 AM (IST)

जालंधर (महेश): थाना नं.1 में पड़ते क्षेत्र गाजी गुल्ला स्थित छत्तीस क्वार्टर्ज में रहते 25 साल के एक प्रवासी युवक विनोद ने अपने साथ रहते मौसी के बेटे को दूसरे कमरे में भेजकर खुद छत से फंदा लगा लिया। जब कुछ समय के बाद मौसी के बेटे ने उसके कमरे में जाकर देखना चाहा तो दरवाजे की कुंडी अंदर से लगने के कारण दरवाजा नहीं खुला। रोशनदान से देखा तो विनोद कुमार पुत्र ईश्वर राम का शव छत से पंखे वाली हुक से लटक रहा था। मृतक मूल रूप से बिहार के जिला समस्तीपुर के गांव मकसूजपुर का रहने वाला था। क्वार्टर में वह अपनी मौसी के बेटे पवन कुमार के साथ रह रहा था। जालंधर में ही वह शीतल फाइबर्ज फैक्टरी में नाइट ड्यूटी करता था। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने कमरे में आ गया। कुछ समय तक मौसी का बेटा पवन उसके साथ ही रहा। उसके बाद विनोद ने उसे बोला कि वह दूसरे कमरे में चला जाए उसे परेशान न करे वह पहले ही ब्लड कैंसर से पीड़ित है। इस पर पवन दूसरे कमरे में चला गया। 

मामले की जांच कर रहे थाना-1 के ए.एस.आई. रेशम सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भेज दिया है लेकिन अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। शव का पोस्टमार्टम उसके परिजनों के आने पर ही होगा और उनके बयानों पर ही पुलिस बनती कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। मृतक का सगा भाई मद्रास में काम करता है और वहीं पर रहता है। बाकी परिवार के लोग बिहार में ही हैं। रेशम सिंह ने यह भी कहा है कि मृतक के कमरे का दरवाजा तोडऩे के बाद शव के नजदीक ही पड़े उसके मोबाइल फोन में 30 मिस्ड काल्ज पाई गई हैं लेकिन पासवर्ड लगा होने कारण अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसकी फंदा लगाने से पहले किससे मोबाइल पर बात हुई थी और उसे आई 30 मिस्ड काल्ज किसकी हैं। मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जिसका पासवर्ड खुलवा कर जांच की जाएगी।

Punjab Kesari