मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोकने पर सेना के हैड-कांस्टेबल की बेटी ने निगला था जहर

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 08:01 AM (IST)

जालंधर(वरुण): तिलक नगर में मंगलवार रात को सल्फास निगलने वाली आर्मी के हैड-कांस्टेबल की बेटी ने बुधवार तड़के जौहल अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका को उसकी मां ने मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका था जिस कारण उसने सल्फास की गोली निगल ली। 
 

थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर धारा-174 की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिया है।  थाना प्रभारी बरजिन्द्र सिंह ने बताया कि 17 साल की सहजप्रीत कौर पुत्री सुखदेव सिंह निवासी तिलक नगर 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। हाल में ही उसने नई क्लास ज्वाइन की थी। मंगलवार को उसकी मां ने मोबाइल इस्तेमाल करने से मना किया था जिस कारण वह गुस्से में आ गई। 


गौरतलब है कि परिजनों ने जब सहजप्रीत की हालत बिगड़ती देखी तो उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। परिजनों के ही कहने पर उसे आर्मी अस्पताल कैंट में रैफर कर दिया था। देर रात आर्मी अस्पताल के डाक्टरों ने उसे जौहल अस्पताल रैफर कर दिया जहां प्रात: 5 बजे उसकी मौत हो गई। 

Punjab Kesari