मानसिक परेशानी के चलते रिटायर बुजुर्ग टीचर ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 08:49 AM (IST)

जालंधर(शौरी): न्यू दयोल नगर में करीब 83 वर्ष के बुजुर्ग की जहरीली वस्तु के सेवन से हालत बिगड़ गई। बुजुर्ग को उसके परिजनों ने तुरंत प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उनकी मौत हो गई। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।

जांच अधिकारी ए.एस.आई. अजयपाल सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा पुत्र बनवारी लाल  रिटायर टीचर थे और घर में बेटे व बहू के साथ रहते थे, जबकि पोता-पोती विदेश में पढ़ाई के लिए गए हुए हैं। मृतक ओमप्रकाश का बेटा संजीव शर्मा बस स्टैंड के पास स्थित ओ.बी.सी. बैंक में मैनेजर है और वह अमृतसर किसी काम से गया हुआ था, जबकि बहू घर से बाहर थी। इसी बीच ओमप्रकाश ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हालांकि बेटा-बहू ने पुलिस को बयानों में कहा है कि वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त थे और इस रोग की दवाई वह खा रहे थे। लगता है कि इसी परेशानी के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News