सूर्य बादलों के चंगुल से छूटने को प्रयासरत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 09:58 AM (IST)

जालंधर(राहुल): जालंधर वासियों का पिछले कई दिनों से ठंड व धुंध से नाता अभी ऐसे ही आगे जारी रहने की संभावना मौसम माहिरों की ओर से जताई जा रही है। 

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को दिन की शुरूआत धुंध से होने की संभावना है। धुंध व आसमान में बादलों के जमावड़े के चलते सूर्य के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते शुष्क ठंड पड़ रही है जिससे गला, कान, नाक संबंधी रोगों के साथ-साथ खुजली व चर्म रोगियों की गिनती में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। न्यूनतम तापमान शनिवार को 6.4 से घटकर 4.8 डिग्री सैल्सियस रह गया है। वहीं अधिकतम तापमान भी 17.2 डिग्री सैल्सियस पर ही टिका हुआ है। 

ठंडी हवाओं की रफ्तार कल उत्तर दिशा की ओर से सुबह के समय 4 से 20 तथा रात के समय पश्चिमोत्तर की ओर से 6 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास दर्ज की गई। 

Edited By

Sunita sarangal