सेना के जवान के चोरी किए आई. कार्ड सहित यू.पी. का सुनील दूबे पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 09:02 AM (IST)

जालंधर(महेश): सेना के जवान के चोरी किए कार्ड समेत मिर्जापुर यू.पी. के 28 वर्षीय सुनील कुमार दूबे पुत्र शाम लाल दूबे को थाना कैंट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना कैंट में आई.पी.सी. की धारा 419, 379, 411 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ए.सी.पी. जालंधर कैंट मेजर सिंह ढड्डा ने बताया कि थाना जालंधर कैंट के प्रभारी इंस्पै. रामपाल के नेतृत्व में ए.एस.आई. जगीरी राम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी सुनील दूबे को कल माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा सके कि उसने इस चोरी किए कार्ड का कहां-कहां दुरुपयोग किया है।

ए.सी.पी. कैंट ने बताया कि सुनील दूबे करनाल से रामा मंडी पहुंचा था और वहां से जब वह कैंट की तरफ आ रहा था तो बैरियर पर तैनात सेना के जवान ने उसे चैकिंग के लिए रोका। उसका आई. कार्ड देखने पर पता चला कि वह आई. कार्ड उसका नहीं है, जिस पर सेना के जवान ने मौके पर कैंट पुलिस को बुलाया जोकि उसे पकड़ कर थाने ले आई। पूरी जांच के बाद पता चला कि यह आई. कार्ड अरविन्द्र कुमार सेना के जवान का है जो कि यूनिट 122 ग्रैनेडियर में नियुक्त है। उसका आई. कार्ड चोरी हो गया था, जिसे लेकर साल 2018 में गंगापुर सिटी थाने में केस भी दर्ज किया गया था। सुनील दूबे इस कार्ड के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके ए.टी.एम. के पासवर्ड लेकर पैसे निकलवा लेता था। इसके अलावा वह इसका और भी कई स्थानों पर गलत इस्तेमाल करता था। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। 

Edited By

Sunita sarangal