ई.डी. के निरंजन सिंह ने दबाव में नौकरी छोड़ी : जाखड़

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 04:19 PM (IST)

जालंधर(धवन): सुनील जाखड़ ने कहा कि ई.डी. के वरिष्ठ अधिकारी निरंजन सिंह ड्रग्स को लेकर जांच कर रहे थे परन्तु उन पर लगातार दबाव डाला जा रहा था। इसीलिए उन्होंने सेवा से हट जाना ही बेहतर समझा तथा अपना इस्तीफा सेवानिवृत्ति से पहले केन्द्र सरकार को भेज दिया।

तेल कीमतों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जनता को कोई राहत नहीं दी है क्योंकि कटौती के बाद कीमतें पुन: बढऩी शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मनमोहन सरकार ने 104 डालर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीद कर डीजल 55 रुपए प्रति लीटर जनता को दिया था जबकि अब कच्चा तेल 84 डालर पर चल रहा है तो डीजल के दाम भाजपा सरकार ने 72 रुपए प्रति लीटर तक कर दिए हैं। जाखड़ ने कहा कि पैट्रोलियम उत्पादों की कीमतों का असर नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों तथा 2019 के लोकसभा चुनावों पड़ेगा।

swetha