गैंगस्टर्स पूर्व सरकार की देन, मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिए कड़े निर्देश : जाखड़

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 05:33 PM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि राज्य में गैंगस्टर्स का कल्चर पूर्व गठबंधन सरकार की देन है, जबकि मौजूदा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार ने सत्ता संभालने के बाद अनेकों गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की है। जाखड़ ने अमृतसर में कांग्रेसी कौंसलर की हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी होने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. को कड़े निर्देश दिए हैं कि गैंगस्टर्स को लेकर किसी भी तरह की नरमी न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा ने पिछले समय में कई नामी गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की। अभी कुछ गैंगस्टर्स फील्ड में इधर-उधर छिपकर घूम रहे हैं, उन्हें भी राज्य पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जाखड़ ने कहा कि वह अमृतसर में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं तथा उन्हें भरोसा दिया गया है कि मुख्यमंत्री राज्य में गैंगस्टर्स का पूरी तरह से सफाया कर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के एजैंडे में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना पहले नम्बर पर है तथा इससे सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा पिछले समय में अच्छी कारगुजारी का प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि जेलों से चलने वाले गैंगस्टर्स की गतिविधियों पर भी सरकार ने पूरी तरह से रोक लगाई है।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है जब पंजाब को पूरी तरह से शांतमय राज्य बनाकर इसे औद्योगिक उन्नति की तरफ ले जाया जाए क्योंकि जब तक उद्योग व व्यापार प्रगति नहीं करेगा, तब तक हमारे नौजवानों को रोजगार नहीं मिल सकेगा। जाखड़ ने कहा कि पूर्व सरकार के समय 57 गैंगस्टर्स के गिरोह काम कर रहे थे, जिनमें से या तो अधिकतर पकड़े जा चुके हैं या फिर उन्हें मार गिराया गया है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 7 जून को राज्य भर में तेल कीमतों की बढ़ौतरी को लेकर जिलों में प्रदर्शन होंगे। वह स्वयं खरड़ तथा बटाला में होने वाले प्रदर्शनों में शामिल होंगे। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह जनता को महंगाई से राहत देने में असफल रही है। भाजपा ने भी पूरी तरह से तेल कीमतों को लेकर चुप्पी साधी हुई है।

 

Vatika