जिला नाजर ने तहसील कॉम्पलैक्स की दुकानों व बूथों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कम्प

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 12:52 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): तहसील कॉम्पलैक्स में उस समय हड़कम्प मच गया, जब जिला नाजर महेश कुमार ने अपने स्टाफ के साथ शाम करीब 4.30 बजे कॉम्पलैक्स में बनी दुकानों और बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिला नाजर के आने की सूचना मिलते ही ऐसे अर्जी नवीस व एजैंटों में हड़कम्प मच गया, जिन्होंने दुकानों व बूथों पर अवैध कब्जा जमा रखा है। कई एजैंट व अर्जी नवीस अपने काम बीच अधर में छोड़कर शटर नीचे गिरा कर मौके से खिसक लिए, जिसके कारण पूरे कॉम्पलैक्स में सन्नाटा छा गया।

महेश ने बूथों की जांच करने के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग बूथों पर अवैध कब्जा जमा कर काम कर रहे हैं वे तुरंत बूथों को खाली कर दें, वर्ना विभाग कड़ी कार्रवाई करने को मजबूर होगा। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा के आदेशों पर ऐसे बूथों को प्रशासन सील करेगा और उनकी जल्द ही दोबारा नीलामी करवाई जाएगी। सूत्रों की मानें तो कुछेक मामलों में मृतक लोगों के बूथों पर जाली वारिस बन कर कुछ लोग काबिज होकर बिना लाइसैंस कारोबार कर रहे हैं। जिला नाजर ने ऐसे बूथों पर काम कर रहे अर्जी नवीसों व एजैंटों को चेतावनी देते हुए कब्जे खाली करने को कहा है।

Edited By

Sunita sarangal