ए.डी.सी. कुलवंत सिंह ने डी.डी.पी.ओ. के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 12:10 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) कुलवंत सिंह ने डी.डी.पी.ओ. कार्यालय का औचक निरीक्षण करके विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को लागू किए जाने के काम का जायजा लिया। ए.डी.सी. ने जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में स्थित कार्यालय में आधे घंटे से अधिक समय तक विभिन्न कामों को करने के ढंग को जांचा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की पंजाब के संपूर्ण विकास में अहम भूमिका है क्योंकि यह विभाग हमारी 70 प्रतिशत जनसंख्या के कल्याण और बेहतर जीवन की सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। कुलवंत सिंह ने कहा कि विभाग पंजाब सरकार की तरफ से गांवों में शुरू किए गए विकास कार्यों को निश्चित समय में पूरा करने को निगरान की भूमिका निभाए। 

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट के अंतर्गत गांवों में लोगों को 100 दिन का रोजगार देने को विश्वसनीय बनाने के साथ-साथ ग्रामीण लोगों के कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं को अमली रूप में लागू करने की जरूरत देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बी.डी.पी.ओ. अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों में होने वाले कार्यों की सीमा रेखांकित करें जिससे उनको पहल के आधार पर पूरा करके लोगों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग के कामकाज की निगरानी के लिए वह लगातार पड़ताल करते रहेंगे। इस अवसर पर डी.डी.पी.ओ. इकबालप्रीत सिंह सहोता ने ए.डी.सी. को विभाग की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई। 

Edited By

Sunita sarangal