जालंधर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 03:42 PM (IST)

जालंधर(वरुण): पंजाब में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब से अब तक 26 केस पॉजिटिव पाए हैं। इसके इलावा कई संदिग्ध मरीज भी पंजाब में पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। संदिग्ध मरीज मिलने का ताजा मामला जालंधर के सोढल नगर में आते प्रीत नगर का है, जहां 29 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार संदिग्ध मरीज कुछ दिन पहले दिल्ली से आया था, जिसे कुछ दिनों से बुखार, खांसी, जुकाम हो रहा था। पहले वह लोकल डॉक्टर से दवा लेता रहा लेकिन उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ। अब उस का बुखार तकरीबन 103 हो गया है। परिवार ने मैडीकल टीम को सूचित किया, जिसके बाद मैडीकल टीम उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाने के लिए ले गई है। फिलहाल उसके टैस्ट लिए जा रहे हैं, जिसकी जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं।

Edited By

Sunita sarangal