बेअसर दिख रहा निगम का स्वच्छता पखवाड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 09:40 AM (IST)

जालंधर: देश के शहरों में इन दिनों चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के सिलसिले में निगम काफी देर से तैयारियां कर रहा है और इन दिनों निगम कमिश्रर ने सभी अधिकारियों की ड्यूटियां सफाई की देखरेख करने हेतु लगा रखी हैं और स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की घोषणा कर रखी है।

फिलहाल शहर में यह स्व‘छता पखवाड़ा अभियान बेअसर-सा दिखाई दे रहा है। इसकी एक मिसाल आज रैणक बाजार चौक में देखने को मिली, जहां सुबह-सवेरे नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्रर आशिका जैन अचानक पहुंच गईं। वहां कांग्रेसी पार्षद शैरी चड्ढा को भी बुला लिया गया, जिन्होंने वार्ड में उचित सफाई न होने संबंधी शिकायतें कीं।

आई.ए.एस. अधिकारी आशिका जैन ने जब सफाई कर्मियों की हाजिरी चैक की तो वार्ड को अलाट &4 सफाई कर्मचारियों में से कई गैर-हाजिर थे, जिनकी रजिस्टर में गैर-हाजिरी लगा दी गई।इस दौरे दौरान अधिकारियों ने यह भी देखा कि रैणक बाजार में सफाई कर्मियों ने जगह-जगह कूड़ा इकट्ठा करके उसे आग लगा रखी थी। सफाई कर्मियों को भविष्य में ऐसा न करने और बाजारों की समुचित सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

Vatika