कैंट बोर्ड ने की स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 संबंधी तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 10:39 AM (IST)

जालंधर छावनी(कमलेश): कैंट बोर्ड द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्वच्छता अधीक्षक सुरजीत राम ने कैंट निवासियों से आग्रह किया है कि वे छावनी क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दें।



घर तथा दुकानों का कचरा सिर्फ कैंट बोर्ड के सफाई कर्मचारियों को दें। कैंट बोर्ड का सफाई कर्मचारी हर घर में प्रतिदिन 2 बार कचरा कलैक्ट करने जाता है। कचरे को सड़क या गली में न फैंकें।स्वच्छता निरीक्षक अनिल बख्शी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा लोगों को स्वच्छता संबंधी सचेत करना आरंभ कर दिया गया है। उनकी टीम के कर्मचारी वार्ड नम्बर-1 में हर घर में जाकर लोगों को बता रहे हैं कि गीला कचरा हरे डस्टबिन तथा सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालें।

Vatika