जालंधर में Swiggy ने शुरू की ज़रूरी वस्तुओं की होम delivery

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 01:57 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कर्फ्यू लगा रखा है, जिससे लोगों को दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएं की खरीद करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रही है।


बैशक जिला प्रशासन ने सब्जियां दूध आदि जरूरी वस्तुएं सुबह के समय पुलिस की निगरानी में बैचने की छूट दे रखी है फिर भी लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच लोगों को होटलों से रेडीमेड खाना स्पलाई करने वाली Swiggy ने जालंधर के लोगों को जरूरी वस्तुओं की स्पलाई करने की होम डिलीवरी शुरू की है। Swiggy ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों से कहा कि हम आपसे आग्रह करते है कि आप जिम्मेदार लोग है और केवल उतनी ही वस्तुओं की खरीद करे जितनी जरूरत है।

Vatika