15 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल-रुबेला का टीका लगाना विभाग का लक्ष्य : सिविल सर्जन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:40 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीजल-रुबेला इरेडीकेशन प्रोग्राम संबंधी वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया।

इस वर्कशॉप के दौरान उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पंजाब में से मीजल-रुबेला को पूरी तरह खत्म करने हेतु कोशिश तेज कर दी है तथा सन् 2023 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने विगत वर्ष 15 साल तक के लगभग 90 प्रतिशत बच्चों को मीजल-रुबेला टीका लगा दिया था जबकि अब इसे शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। डा. चावला ने कहा कि अगर कोई मीजल का केस मिलता है तो उसका ब्लड सैम्पल लेकर पी.जी.आई. चंडीगढ़ से टैस्ट करवाया जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तरसेम सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेलैंस मैडीकल ऑफिसर डा. रिशी शर्मा, एपिडैमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार ने उपस्थिति को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तथा बातें समझाईं। डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाए : उधर, सिविल सर्जन डा. चावला ने वैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत नगर निगम शिक्षा विभाग, ट्रांसपोर्ट, वाटर सप्लाई तथा मार्कीट कमेटी के प्रतिनिधियों से बैठक करके उन्हें निर्देश दिए कि डेंगू ज्वर से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाए। 

Reported By

Bhupinder Ratta