शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए टीमों का गठन

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 07:31 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में जालंधर जिला प्रशासन ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए आबकारी विभाग के साथ-साथ नागरिक और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों का शुक्रवार को गठन किया। जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह महल ने यहां जिला प्रशासनिक परिसर में शराब के ठेकेदारों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसील और उप मंडल को जिले से अवैध शराब के कारोबार का सफाया करने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम आदि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत सख्त कारर्वाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में शराब की तस्करी और लूटपाट की जांच के लिए विशेष जाँच बिंदु बनाए गए हैं। श्री शर्मा ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जिले में शराब की तस्करी, बूटलेगिंग और अवैध शराब की अवैध भट्टियों की जांच के लिए संयुक्त टीमें काम कर रही हैं। उन्होने कहा कि शराब की तस्करी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आबकारी अधिकारियों से कहा कि वे अपने मुद्दों का जल्द से जल्द निवारण करें।

Mohit