सैंडविच डैकोरेशन प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 09:36 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वर्ल्ड के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्नों ने सैंडविच डैकोरेशन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में के.जी. कक्षा के बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के सैंडविच तैयार किए और इनमें ग्रीन मॉडल टाऊन में मनप्रीत, काव्या, आरव, शब्द, दिवान, अनहिता, लोहारा में रिहांशी, हर्षित, युवन, मयंक, दैविक, कैंट जंडियाला रोड में हरसाहिब, रीत कौर, हरगुण, वैभव, सुरभि तथा रॉयल वर्ल्ड में हरलीन तथा हरमन कौर ने पहला स्थान जीता। इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर, अल्का अरोड़ा, सोनाली व मीनाक्षी ने नन्हे-मुन्नों के इस प्रयास की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News