27 जिलों के कांस्टेबलों ने PAP में हैड कांस्टेबल बनने के लिए दी परीक्षा

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 09:50 AM (IST)

जालंधर (महेश): रविवार को पी.ए.पी. काम्पलैक्स में कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल बनने के लिए लिखित परीक्षा हुई। सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हुई इस परीक्षा में पंजाब के 27 जिलों से 8151 कांस्टेबलों ने भाग लिया जिनमें 167 मुलाजिम इंटैलीजैंस के भी थे।

परीक्षा में अपराध के लिए कानून में बने एक्ट, धाराओं समेत कोर्ट में केस से संबंधित जानकारी पूछी गई थी। परीक्षा को करवाने के लिए पी.ए.पी. के 10 एस.पी. व 40 डी.एस.पी. रैंक के अधिकारी व 1160 कर्मचारी मौजूद रहे। परीक्षा के चलते बी.एस.एफ. व पी.ए.पी. चौक से लेकर रामा मंडी चौक तक भारी भीड़ रही। इस दौरान काफी देर तक लोग जाम में भी फंसे रहे। उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी।

Anjna