2012 से बंद पड़ी दुकान का कार्पोरेशन ने भेजा 48400 पानी का बिल

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 11:32 AM (IST)

जालन्धर(शौरी): जालंधर कार्पोरेशन को लेकर कई तरह के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं परंतु अब कार्पोरेशन ने एक और कारनामे को अंजाम दिया है। एन.आर.आई. सभा पंजाब के डायरैक्टर सर्बजीत सिंह गिलजियां की 2012 से बंद पड़ी दुकान का पानी का बिल कार्पोरेशन ने लगभग 48400 रुपए का भेज दिया है। 

गिलजियां ने कहा कि उन्होंने अपनी दुकान पिछले लम्बे समय से बंद रखी हुई है तथा पानी का तो प्रयोग भी नहीं हो रहा है। दुकान भी मात्र एक मरले से कम की है। उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन के अधिकारी दफ्तरों में ही बैठक कर पानी के बिल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन को इस बिल को संशोधित करके भेजना चाहिए। गिलजियां जोकि कांग्रेस पार्टी के साथ भी जुड़े हुए हैं, ने कहा कि अगर उनका यह हाल है तो फिर कार्पोरेशन से आम जनता क्या अपेक्षा कर सकती है। वह इस मामले को मेयर जगदीश राजा के सामने उठाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार लोगों को कोविड संकट के दौरान लगातार राहत दे रही है तो दूसरी ओर कार्पोरेशन के अधिकारी लोगों को भारी-भरकम पानी के बिल भेज कर उन पर बोझ डालने में लगे हुए हैं। कार्पोरेशन को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News