अनुच्छेद 370, 35-ए की समाप्ति व जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का निर्णय सुदृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक : प्रभात झा

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 08:56 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): अनुच्छेद 370, 35-ए की समाप्ति व जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का निर्णय सुदृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है। उक्त शब्द भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पंजाब के प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने भाजपा की ओर से शुरू किए गए जनसम्पर्क अभियान के तहत आज फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह से भेंट करने के दौरान कहे। राष्ट्रीय एकता अभियान के दौरान उन्होंने आज चरणजीत चन्नी, सुखदेव सिंह, सुरेश शर्मा, राजन चोपड़ा, अनिल चोपड़ा, डॉ. अनूप बौरी, गौतम कपूर, अशोक मित्तल, विभिन्न समाचारपत्रों के सम्पादकों, बुद्धिजीवियों से भी भेंट की।

भाजपा पंजाब के महासचिव राकेश राठौर ने कहा कि एक देश एक संविधान के प्रति भारतवासियों में जागरूकता होना आवश्यक है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए हटने के बाद भारत देश व जम्मू-कश्मीर को क्या लाभ होंगे। इस कदम के विश्वव्यापी असर क्या है, के बारे में भी पुस्तक में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान भाजपा पंजाब के प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार, जिला जालंधर शहरी के अध्यक्ष रमन पब्बी भी उपस्थित रहे।

Edited By

Sunita sarangal