बिना फार्मासिस्ट के ही नहीं बल्कि बिना लाइसैंस के चलाई जा रही थी दवाइयों की दुकान

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 01:10 PM (IST)

जालंधर(सूरी/रत्ता): आमतौर पर आपने सुना होगा कि लोग बिना फार्मासिस्ट के दवाइयों की दुकानें चलाते हैं, लेकिन बुधवार को सेहत विभाग की टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा जोकि बिना फार्मासिस्ट ही नहीं बल्कि बिना लाइसैंस के ही दवाइयों की दुकान चला रहा था।

ड्रग इंस्पैक्टर जालंधर-1 अनुपमा कालिया ने बताया कि उनकी एक टीम, जिसमें अमरजीत सिंह ड्रग इंस्पैक्टर, दिनेश कुमार सीनियर सहायक, जे.पी. सिंह खुफिया अफसर एस.टी.एफ. जालंधर शामिल थे, की तरफ से काला बकरा गांव में स्थित कोमल मैडीकल स्टोर में औचक छापा मारा गया।इस छापे दौरान इस मैडीकल स्टोर का मालिक सर्बजीत सिंह स्टोर में मौजूद था। जब स्टोर मालिक से लाइसैंस मांगा गया तो उसके पास मैडीकल स्टोर का कोई लाइसैंस नहीं मिला।

टीम की तरफ से जब दुकान में पड़ीं दवाओं की जांच की गई तो दुकान में से 7 प्रकार की पाबंदीशुदा दवाएं मिलीं । इनके अलावा टीम की तरफ से स्टोर में से 3167 गोलियां, 240 कैप्सूल, 145 टीके, 36 शीशियां पीने वाली दवाएं, 185 सरिंजें मिलीं। टीम की तरफ से थाना भोगपुर को भी जानकारी दी गई । भोगपुर पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया जा रहा है। 

Bhupinder Ratta