कब्जाधारियों को मिली 22 जनवरी तक की मोहलत, ट्रस्ट 23 को करवाएगा निशानदेही

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 12:38 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): पार्षद अरुणा अरोड़ा की अगुवाई में लतीफपुरा के निवासियों ने इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट कार्यालय में चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया से मुलाकात की। इस दौरान लतीफपुरा की जमीन पर हुए अवैध कब्जों पर संभावित कार्रवाई को लेकर पार्षद अरुणा व कब्जाधारियों ने ट्रस्ट चेयरमैन के साथ बात की। चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने लोगों को कहा कि ट्रस्ट कब्जाधारियों को पहले ही कई महीनों की मोहलत दे चुका है। लतीफपुरा के निवासी सुप्रीम कोर्ट तक से केस हार चुके हैं जिस कारण अब उन्हें और अधिक मोहलत नहीं दी जाएगी। 

चेयरमैन ने आए हुए लोगों को लतीफपुरा की जमीन का नक्शा भी दिखाया और उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित जमीन की निशानदेही 23 को करवाई जाएगी और जो जमीन ट्रस्ट की मलकीयत हो उसे तुरंत खाली कर दिया जाए वर्ना पुलिस फोर्स के साथ किसी भी समय कार्रवाई करके कब्जों को गिरा दिया जाएगा। इस पर लोगों ने चेयरमैन से 22 जनवरी तक की मोहलत मांगते हुए कहा कि वे इस दौरान आपसी राय करके ट्रस्ट को लिखित तौर पर देंगे कि वे कब्जों को खुद हटा लेंगे। पार्षद अरुणा अरोड़ा ने कहा कि लतीफपुरा के लोग वहां 70 वर्षों से रह रहे हैं। इस कारण ट्रस्ट को इन्हें उजाडऩे से पहले इनके पुनर्वास का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीबी भानी काम्पलैक्स के खाली फ्लैटों या ट्रस्ट की अन्य किसी स्कीम में इन लोगों को एडजस्ट किया जाए। इस मौके पर गुरबख्श सिंह, कश्मीर सिंह, काला सिंह, मिंटू बाजवा, परमिन्द्र बाजवा एवं अन्य भी मौजूद थे। 

Edited By

Sunita sarangal