सिटी स्टेशन पर जेबकतरों व चोरों का राज, दो दिन पहले 8 से 10 मोबाइल चोरी

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 10:37 PM (IST)

जालंधर(राज): पिछले तीन दिनों से अमृतसर में ट्रैक इंटरलाकिंग का काम जैसे ही शुरु हुआ है तो पहले से ही तय शैड्यूल के मुताबिक यूपी व बिहार समेत अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेनों में जननायक जनसेवा जैसी साधारण गाडिय़ों को जालंधर सिटी स्टेशन से चलाया जा रहा है। जिस कारण सिटी स्टेशन पर प्रवासी यात्रियों की गिनती भी हजारों में हो चुकी है। 

दो दिन पहले स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्रियों ने स्टेशन के अंदर व बाहर डेरे डाल रखे थे क्योंकि ट्रेनें 8 से 9 घंटे देरी से रवाना होने के कारण तपती गर्मी में स्टेशन के अंदर व सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री हजारों की संख्या में सो रहे थे। इसी नींद का फायदा उठाकर जेब कतरों ने जमकर हाथ साफ किए। उसी रात जीआरपी थाने के सामने सर्कुलेटिंग एरिया व अंदर सो रहे यात्रियों के 8 से 10 मोबाइल गायब हो गए। सूत्रों की मानें तो बीती रात को स्टेशन बाजार की एक साइड बारादरी थाना व दूसरी साइड तीन नंबर थाने के अंतगर्त आते एरिया से दो स्कूटी भी चोर उड़ा ले गए। मोबाइल चोरी होने के बारे जीआरपी थाने के मुंशी दीदार सिंह का कहना है कि उनके पास मोबाइल चोरी की कोई शिकायत नहीं पहुंची है। 

Vaneet