सोढल मेले के दौरान झूला टूटने की वायरल हुई वीडियो की सच्चाई आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:44 AM (IST)

जालंधर(वरुण): श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान बुधवार को झूला टूटने से आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए थे। इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

इसमें  कोलम्बस झूला टूटता दिखाई दे रहा है। बता दें कि यह वीडियो बिल्कुल फेक है और सोढल मेले में कोलम्बस झूला नहीं टूटा बल्कि ब्रेक नाच झूला टूटा है।

इसकी पुष्टि डी. सी. पी गुरमीत सिंह की तरफ से गई है।उन्होंने लोगों को ऐसी वीडियो अपलोड न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो श्रद्धालुओं के मन में डेर पैदा करते हैं। ऐसी वीडियो को अपलोड करने से पहले उसकी प्रामाणिकता को देखना चाहिए।  

swetha