थाने से कुछ ही दूरी पर शोरूम में चोरों ने बोला धावा, लाखों की नकदी चोरी

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 04:38 PM (IST)

जालंधर (वरुण) : इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस स्टेशन नंबर-1 के बिल्कुल नजदीक स्थित प्रितपाल हार्डवेयर नाम के शोरूम के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली। चोरों ने सिर्फ नकदी पर ही हाथ साफ किया, जबकि अन्य किसी सामान से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। शोरूम के मालिक को शक है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि उसे शोरूम की हर जगह की जानकारी थी।

शोरूम के मालिक रविंदर सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह वीरवार सुबह 9 बजे शोरूम खोलने आए तो शटर पर लगे ताले में चाबी नहीं लग रही थी। उन्होंने किसी तरह ताले तोड़े और अंदर जाकर देखा तो नकदी गायब थी, लेकिन बाकी सारा सामान जैसे का तैसा ही पड़ा हुआ था। चोरों ने शोरूम के अंदर से नए ताले निकालकर शटर को लगा दिया और चाबियां अपने साथ ले गए। हालांकि, मौके से पुराने ताले बरामद नहीं हुए हैं।

शोरूम के मालिक का कहना है कि गिनती होने के बाद ही कहा जा सकता है कि चोरों ने कितने पैसे चुराए। आशंका है कि इस घटना को किसी  जानकार ने ही अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही थाना नंबर 8 के प्रभारी प्रदीप सिंह और एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ए.सी.पी. ने लोगों पर ही डाल दी जिम्मेदारी 

मौके पर पहुंचे एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि थाना नंबर-1 के पास घटना हुई है, लेकिन यहां व्यापारियों के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरे लाने और चौकीदार रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को तभी रोका जा सकता है जब सोसायटी कम्यूनिटी बनेगी। जब उनसे रात में पुलिस गश्त की कमी के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस रात में भी गश्त पर रहती है। गौरतलब है कि पिछले महीने भी लुटेरों ने थाना नंबर-1 से कुछ दूरी पर फ्लिपकार्ट के गोदाम से पिस्तौल के बल पर नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए थे। अभी यह मामला ट्रेस नहीं हो पाया था कि दो चोरों ने थाना नंबर-1 के पास बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News