जालंधर के इस इलाके में मची अफरा-तफरी, कार्पोरेशन मुलाजिमों पर उठे सवाल

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 03:09 PM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर बस स्टैंड के साथ पुलिस लाइन रोड पर भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कई दिनों से कार्पोरेशन के मुलाजिमों ने कूड़ा नहीं उठाया था। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।  इसी के चलते कार्पोरेशन मुलाजिमों पर भी सवाल खड़े हुए हैं। आग लगने के कारण रिपेयर करने आई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई।  

PunjabKesari

पुलिस लाइन के पास कूड़े के ढेर को लगी आग के बाद नजदीक खड़ी ऑल्टो कार भी पूरी तरह से जल गई।  पीड़ित विपिन भंडारी ने बताया कि आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। दुकान मालिक शैरी ने बताया कि एक व्यक्ति गाड़ी ठीक करवाने के लिए उनके पास आया था। इस दौरान रात में गाड़ी का काम नहीं पूरा हुआ तो उक्त कार को कर्मचारियों ने दुकान के पास पार्क के सामने खड़ी कर दी थी। शैरी ने बताया कि रात करीब ढ़ाई बजे किसी राहगीर ने हमें फोन किया कि उक्त गाड़ी को आग लग गई है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि ग्राहक की गाड़ी बुरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। लोगों ने खुद ही ट्यूबवैल चला कर आग पर पानी डाल कर बुझाई।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News