जालंधर में Trend कर रही है यह Diamond ज्वैलरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 01:14 PM (IST)

जालंधर(खुशबू): दौर कोई भी हो जब भी फैशन की जब बात होती है तो कपड़ों, जूतों के अलावा महिलाओं का सबसे पहला ध्यान गहनों पर ही जाता है। घर में शादी हो या कोई भी फंक्शन लोगों में गहने खरीदने का काफी शौंक रहता है। वहीं जब भी गहनों की बात आती है तो महिलाओं की पहली पसंद हमेशा डायमंड ही होता है। लॉकडाउन के दौरान लोगों में गहने खरीदने का शौंक काफी कम हुआ था लेकिन लॉकडाउन के बाद लोगों में दोबारा गहने खास कर डायमंड खरीदने का क्रेज काफी बढ़ गया है। बाजार में महिलाओं द्वारा डायमंड को काफी पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari, These diamonds becoming the first choice of Ladies in Jalandhar

सॉलिटेयर डायमंड काफी किए जा रहे है पसंद
सॉलिटेयर यानि की सिंगल पीस डायमंड, एक बड़े पीस डायमंड के आस पास छोटे-छोटे डायमंड लगे होते है जो कि उसकी चमक को बढ़ाते है। वहीं इसके साथ ही लोगों द्वारा ब्रेंड या किसी बड़ी कंपनी के डायमंड को पहल दी जा रही है क्योंकि वह पूरी तरह से सर्टीफाइड डायमंड होते है। 

PunjabKesari, These diamonds becoming the first choice of Ladies in Jalandhar

प्रिंस कट डायमंड की है काफी डिमांड
वहीं अगर डायमंड के डिजाइन की बात की जाए तो लोगो द्वारा प्रिंस कट डायमंड काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों में इसकी काफी डिमांड रहती है।

PunjabKesari, These diamonds becoming the first choice of Ladies in Jalandhar

शादी के लिए चुनते हैं हैवी नैकलेस
शादी के मौके पर पहनने के लिए महिलाओं द्वारा हैवी नैकलेस पसंद किए जा रहे है। वहीं अगर महिलाएं या लड़कियां नैकलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो वह हैवी इयररिंग्स कैरी कर रही हैं। इयररिंग्स में ट्रायंगल या बैंगल डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं रिंग्स की बात की जाए तो अधिकतर महिलाएं रुबी या कॉकटेल डिजाइन पसंद कर रही हैं। कम उम्र की लड़कियों द्वारा लाइट वेट गहनों को पसंद किया जा रहा है। ब्रेसलेट में डायमंड कार्टियर ब्रेसलेट को पहल दी जा रही है।

PunjabKesari, These diamonds becoming the first choice of Ladies in Jalandhar

दिवाली के बाद मार्किट में आया उछाल 
कोरोना के दौरान लॉकडाउन लगने के बाद डायमंड मार्किट में काफी गिरावट आई है लेकिन दिवाली के बाद लोगों में डायमंड की डिमांड काफी बढ़ गई है। शादी और अन्य फंक्शन पर लोग डायमंड लेना काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari, These diamonds becoming the first choice of Ladies in Jalandhar

डायमंड खरीदते समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान
-          डायमंड खरीदते समय ध्यान रखें कि क्या वह आई जी आई या जी आई ए सर्टिफाइड डायमंड है।
-          डायमंड के कट, कलर और कैरट पर भी पूरा ध्यान दें।
-          दुकानदार से गारंटी कार्ड जरुर लें जिसमें गहने के बारे में पूरी जानकारी लिखी हो। ताकि अगर आपने डायमंड को रिसेल करना हो तो आपको उसकी सही वैल्यू मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News