चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी हुए गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 04:22 PM (IST)

जालंधर : गत दिनों न्यू कार नगर में रहने वाले बॉबी चिकन कॉर्नर के मालिक राजीव ठाकुर के घर से करीब 40 तोले सोना चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चोर गिरोह किंगपिन सत्ता और उसके साथी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। आरोपी नशे के आदी हो चुके थे और उसी की वजह से चोरी, लूट, छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। 

यह भी पढ़ेंः  केंद्रीय सिख अजायब घर में इन तीन सिख हस्तियों की तस्वीरें स्थापित

पुलिस को पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातों को शहर के अंदर बेचा जा रहा है। ऐसे में अब पुलिस चोरी का सामान खरीदने वालों के बारे में पता लगा रही है और उनको भी पूछताछ में शामिल कर रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उनसे चोरी की और वारदातों को हल करवाने के साथ-साथ चोरी का सामान बरामद किया जाएगा। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि चोरी का सामान और कहां कहां पर बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों के साथ और भी व्यक्ति उनके साथ गिरोह में शामिल हैं। रिमांड के दौरान पुलिस उनके बारे में भी पता लगाएगी।

यह भी पढ़ेंः पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, इस अदाकार की हुई मौत

वीरवार को थाना रामामंडी की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सारे गहने और एक बाइक बरामद कर ली है। रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया था कि गत दिनों राजीव ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी थी वह अपने परिवार सहित कहीं बाहर गए थे। मंगलवार को घर आए तो देखा कि उनके घर से चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal