पूर्व पंचायत सदस्य को चोरों ने बनाया निशाना, दिया इस घटना को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 12:04 AM (IST)

जालंधर (सुनील): थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव काहनपुर से 70 भेड़ें तथा 10 बकरियां चोरी होने की शिकायत पुलिस को करने वाले पीड़ित पूर्व पंचायत सदस्य तरसेम सिंह ने बताया कि 21 सितम्बर की रात को देर रात करीब 3 बजे उसे रूमाली नामक प्रवासी युवक ने आकर बताया कि नैशनल हाइवे पर स्थित अड्डा काहनपुर में स्थित उसके प्लाट में से भेड़ें तथा बकरियां चोरी हो गई हैं। काफी दिन तक भेड़ें तथा बकरियां न मिलने के कारण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं तरसेम ने एक गांव फरीदपुर के एक गुज्जर पर उसकी भेड़ें व बकरियां चोरी करने का शक जताया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। ए.एस.आई. दलजीत का कहना है कि मामले की जांच की गई परन्तु हाइवे पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक करने पर कोई सुराग नहीं मिला तथा आसपास के गांवों में सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए जा रहे हैं।

Content Writer

Subhash Kapoor