महंगे दाम पर सब्जी बेचने वालों की अब खैर नहीं, जारी हुए सख्त आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 12:41 PM (IST)

जालंधरः महंगी सब्जी बेचने वाले रेहड़ी और फड़ी वालों के चालान काटने के आदेश जारी हुए है। दरअसल,  सब्जी के दाम आसमान छूने लगे है , जिसको लेकर मंडी मार्केट कमेटी के एस.डी.ओ. सुखदेव ने चालान काटे जाने का फैसला लिया है।

बताया जा रहा है कि मंडी में आढ़ती सब्जियों की बोली लगाते हैं, जिसे  रेहड़ी और फड़ी वालें होलसेल  में‌ कुछ मुनाफे तक खरीदते हैं। लेकिन वहीं सब्जियां गलियों तक पहुंचते-पहुंचते  40 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है, जो सीधे-सीधे आम लोगों से लूट हैं। जब यह मामला ए.डी.सी. मेजर अमित सरीन तक पहुंचा तो उन्होंने परेशानी को समझते हुए  मंडी मार्केट कमेटी के अधिकारियों को इस बारे अवगत करवाया। इसके बाद मार्केट कमेटी के एस.डी.ओ. सुखदेव ने चालान काटने के आदेश देने के साथ कहा कि पकड़े गए व्यक्तियों का सामान भी जब्त किया जाएगा। 

Content Writer

Vatika