जिला जालंधर में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत, 2 की मौत सहित इतने Positive

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 05:15 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना से काफी हद तक राहत मिलनी शुरू हो गई है। गुरुवार को जिले में कोरोना से 2 रोगियों की मौत तथा करीब 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि बुधवार को जिले में कोरोना से 7 की मौत सहित 51 नए केस मिले थे।

कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें

• क्या है कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया

Content Writer

Vatika