सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में लगा टच-फ्री सैनीटाइजिंग डिस्पैंसर

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 10:50 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में टच प्री हैंड सैनीटाइजर डिस्पैंसर लगाया गया ताकि वहां आने वाले लोग सैनेटाइजर का इस्तेमाल करके खुद को करोना वायरस के संक्रमण से बचा सकें। 

इस सबंध में सब रजिस्ट्रार-1 मङ्क्षनदर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर लॉकडाऊन के दौरान राजिस्ट्रियों का काम 1 जून से शुरू किया गया है। इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस व नियमों की पालना को यकीनी बनाने का हरेक संभव प्रयास किया जा रहा है। सिद्धू ने बताया कि चूंकि मास्क व सैनेटाइजर करोना को फैलने से रोकने में सबसे सार्थक वस्तुएं हैं, इस कारण कार्यालय में मास्क के बिना किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं दी गई है। 

Vaneet