माडल टाऊन श्मशानघाट डम्प पर फिर आया कूड़ा-कर्कट
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 12:27 PM (IST)

जालंधर(खुराना): कुछ दिन पहले सत्तापक्ष यानी कांग्रेस के 5 पार्षदों ने स्थानीय माडल टाऊन श्मशानघाट के सामने बने कूड़े-कर्कट के डम्प को हटवाने को लेकर धरना लगा दिया था, जिस दौरान छावनी क्षेत्र से विधायक परगट सिंह ने भी वहां पहुंच कर अपने क्षेत्र के पार्षदों की बातों का समर्थन करते हुए निगम कमिश्रर को 7 दिनों के भीतर डम्प पूरी तरह खत्म करने और वहां ग्रीन बैल्ट बनाने का अल्टीमेटम दिया था।
इस धरने दौरान विधायक परगट सिंह ने एक बार फिर कांग्रेसी मेयर जगदीश राजा की सार्वजनिक आलोचना करके निगम विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। इस धरने का असर यह हुआ कि 19 अगस्त के बाद माडल टाऊन श्मशानघाट डम्प पर न तो कोई कूड़ा आया और न ही आसपास के वार्डों में पड़ते दर्जनों कालोनियों के हजारों घरों से कूड़े की लिफ्टिंग ही हुई। 19 से लेकर आज तक लोगों के घरों में कूड़ा पड़ा हुआ है जो सड़ांध मारने लग गया है। इस बीच पता चला है कि आज माडल टाऊन श्मशानघाट डम्प पर फिर कूड़े से भरे कई रेहड़े फैंके गए। यह सारा कूड़ा पार्षद हरशरण कौर हैप्पी के वार्ड में पड़ती कई कालोनियों का था, जिसे निगम ने उसी समय डिच मशीनों से उठा कर पास खड़े टिप्पर में भर लिया। इस दृश्य को देख कर आसपास के क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई कि शायद वहां दोबारा डम्प बनने जा रहा है और कहीं कांग्रेसी पार्षदों का धरना बेकार ही न हो जाए।
विधायक की सहमति से ही कूड़े का हल होगा : बलराज ठाकुर
इस बीच धरना देने वाले कांग्रेसी पार्षद बलराज ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि उनके तथा विधायक परगट सिंह के बीच कोई इश्यू नहीं है। उनके वार्ड के कूड़े की समस्या का हल विधायक की सहमति से ही होगा। पार्षद ने बताया कि उन्होंने विधायक की सहमति प्राप्त करके ही मिट्ठापुर गांव में कूड़ा फैंकने हेतु ऐसी जगहें चुनी हैं जहां आसपास कोई आबादी नहीं है। वहां निगम को डस्टबिन रखने बारे कई बार कहा जा चुका है परंतु डस्टबिन नहीं रखे जा रहे। पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में पड़ती कालोनियों के घरों से आज भी कूड़े की लिफ्टिंग नहीं हुई।
प्रताप बाग डम्प की चारदीवारी शुरू
पिछले लम्बे समय से प्रताप बाग स्थित पानी की टंकी के नीचे बना कूड़े का डम्प पूरे नार्थ व सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र के लिए सिरदर्दी का सबब बना हुआ है और कांग्रेसी नेतृत्व इसका कोई हल नहीं निकाल पा रहा है। कूड़े तथा गार के कारण भगत सिंह चौक से प्रताप बाग लालद्वारा की ओर जाती मेन सड़क ही बंद हो कर रह गई है। अब वहां निगम ने डम्प की चारदीवारी का काम शुरू करवा दिया है ताकि कूड़ा डम्प के अंदर ही रहे। गौरतलब है कि पिछले लम्बे समय से इस डम्प का सारा कूड़ा सड़कों पर बिखरा रहता है जिस कारण पास ही स्थित इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की बेशकीमती प्रॉपर्टी के खरीदार काफी परेशान हैं।
गुरुनानक पुरा डम्प पर कूड़ा फैंक रहा होटल का कारिंदा आधी रात को पकड़ा, अब आर.पी.एफ. ने लगाए बोर्ड
गुरुनानक पुरा रोड पर अवैध रूप से बने डम्प को हटवाने के लिए क्षेत्र वासियों ने टैंट लगाकर तथा दिन-रात पहरा देकर इसे खत्म करवाया था परंतु अब फिर वहां आसपास के होटलों ने कूड़ा फैंकना शुरू कर दिया है। बी.एस.एफ. चौक के निकट पड़ते एक होटल के कारिंदे को गत रात्रि गुरुनानक पुरा निवासियों ने आधी रात को तब पकड़ लिया जब वह काले लिफाफे में भरे कूड़े को वहां फैंकने आया था। इस मामले में संघर्ष करने वाले ललित मेहता ने बताया कि वहां पड़ती रेलवे की भूमि पर कई होटल मालिकों ने दोबारा कूड़ा फैंकना शुरू कर दिया है। रेलवे की जमीन पर काले व बड़े लिफाफों में कूड़ा फैंका जा रहा है, जिसकी शिकायत आर.पी.एफ. को कर दी गई है। शिकायत के आधार पर रेलवे प्रोटैक्शन फोर्स ने संबंधित साइट पर बोर्ड लगाकर लोगों को सूचित किया है कि यहां कूड़ा फैंकना दंडनीय अपराध है जिसके तहत आॢथक दंड व कैद दोनों का प्रावधान है। ललित मेहता ने बताया कि कल आर.पी.एफ. की टीम इन काले लिफाफों को खोल कर देखेगी कि किस होटल वाले ने यह कूड़ा फैंका है। नैपकिन व अन्य आधार पर कूड़े की पहचान करके संबंधित होटल पर कार्रवाई करवाई जाएगी।
रोहन द्वारा सुझाए डम्प पर मिंटू जुनेजा को एतराज
कांग्रेसी पार्षद रोहन सहगल ने निगमाधिकारियों को अपने वार्ड का कूड़ा फैंकने हेतु ज्योति नगर मोड़ के निकट रेलवे लाइनों के पास स्थान उपलब्ध करवा दिया है परंतु साथ लगते वार्ड के कांग्रेसी पार्षद मिंटू जुनेजा ने इस पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि वह इस स्थान पर डम्प हरगिज बनने नहीं देंगे क्योंकि इसके दूसरी ओर कोठियों के निवासी बदबू से परेशान हो जाएंगे। मिंटू जुनेजा ने कहा कि अगर रोहन सहगल ने कूड़े का डम्प बनवाना है तो राष्ट्रीय अंध विद्यालय के पीछे पड़ी निगम की खाली जगह पर कूड़ा फिंकवाएं। उन्होंने कहा कि वह कल अर्बन एस्टेट फेज-1 व 2 के निवासियों को साथ लेकर विधायक परगट सिंह से मिलने जाएंगे और अगर वहां डम्प बना तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।