आज लाडोवाली रोड पर कब्जे हटाने के लिए पहुंचेगी ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीमें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 09:51 AM (IST)

जालंधर(वरुण): ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीमें आज लाडोवाली रोड पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही हैं। करीब दो हफ्ते पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने लाडोवाली रोड पर स्थित दुकानदारों से बैठक कर 20 नवम्बर तक रोड को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया था, जबकि सोमवार को उन्हें आखिरी वार्निंग भी दी गई थी। 

चाहे ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीम ने सोमवार को वार्निंग भी दी, लेकिन अभी भी कुछ दुकानदारों ने सड़क पर स्क्रैप रखी हुई है जबकि गाड़ियां खड़ी करने का सिलसिला जारी है। अभी भी रोड पर ही कुछ दुकानदार गाड़ियां रिपेयर कर रहे हैं। उधर डी.सी.पी. ट्रैफिक नरेश डोगरा का कहना है कि काफी समय से दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है, लेकिन अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कई बार बैठक करके दुकानदारों को कब्जा हटाने को कहा जा चुका है। अब भी किसी ने कब्जा किया हुआ है तो सारा सामान जब्त किया जाएगा और किसी ने अगर कार्रवाई के खिलाफ कोई कदम उठाया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Edited By

Sunita sarangal