ट्रैफिक कर्मी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 09:19 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): नो एंट्री में घुसी ट्राली को इम्पाऊंड करने पर अकाली दल से जुड़े लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. पर आरोप लगा कर धरना लगा दिया तथा करीब 3 घंटे तक वहीं बैठे रहे। अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान सुखविंदर सिंह ने बताया कि नकोदर चौक से सुबह 9 बजे के करीब निरवैर सिंह साजन की 2 ट्रालियां पुलिस ने रोक लीं। पूरे दस्तावेज दिखाने के बावजूद ए.एस.आई. गुरबख्श सिंह ट्राली मालिक निरवैर सिंह को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। करीब 11 बजे निरवैर सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सिर्र्फ  उन्हीं की ट्रालियां रोकी गई थीं, जबकि अन्य ट्रालियां बिना रोक-टोक के जा रही थीं।ऐसे में ए.एस.आई. से बात की तो दोनों में बहस हो गई। सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि ए.एस.आई. ने निजी हित के कारण साजन को बुलाया जबकि उसके साथ दुव्र्यवहार भी किया। 

मामले सूचना मिलते ही सुखविंदर सिंह सहित अकाली दल से जुड़े हरकोमलजीत सिंह रोमी, इंद्र सिंह, राजबीर सिंह शंटी, अयूब खान, इकबाल ढींढसा, गुरशरण सिंह व अन्य लोग नकोदर चौक पर पहुंच कर धरने पर बैठ गए। 3 घंटों के बाद ए.सी.पी. ट्रैफिक मौके पर आए और जांच का भरोसा देकर धरना उठवा दिया, जबकि इम्पाऊंड की गई ट्राली भी छोड़ दी। सुखविंदर सिंह ने कहा कि लोगों को परेशानी न हो, इसलिए चौक के किनारे धरना लगाया था। दूसरी ओर ए.सी.पी. जंग बहादुर शर्मा का कहना है कि ए.एस.आई. पर दुव्र्यवहार के आरोप गलत साबित हुए हैं। नो एंट्री में जो भी ट्राली घुसेगी उसका चालान होगा। 

swetha