ट्रैफिक पुलिस इन एक्शन: ओवरलोड व बिना कागजात सड़कों पर घूमने वाली दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 11:58 AM (IST)

 जालंधर(शौरी): महानगर में बिना कागजात ट्रैक्टर-ट्रालियां चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की मुहिम जारी है। वीरवार को ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कुलवंत सिंह हीर के आदेशों के चलते ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर स्पैशल मुहिम चलाई और सड़कों पर गलत तरीके से दौडऩे वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालान काटने के साथ उन्हें बाऊंड किया।

ए.डी.सी.पी. कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने करीब 12 ट्रैक्टर-ट्रालियां बाऊंड करने के साथ ही कइयों के चालान भी काटे हैं। आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। वह खुद सड़कों पर घूम कर पुलिस की कार्रवाई चैक करेंगे।वहीं दूसरी ओर यह भी पता चला है कि चालान से बचने के लिए कई ट्रैक्टर सवार व्यक्तियों ने फोन पर सिफारिशें करवानी चाहीं लेकिन पुलिस ने फोन पर बात करने से साफ मना कर चालान काट कर उनके हाथ में थमा दिया।

Vatika