ट्रैफिक पुलिस सक्रिय : दवा विक्रेता से लेकर ड्राइवरों ने लिखा रखा था प्रैस, काटे चालान

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 09:17 AM (IST)

जालंधर: वाहनों पर प्रैस लिखवा कर घूम रहे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने सक्रिय होकर वीरवार को भी शिकंजा कसा। पुलिस ने बी.एम.सी. चौक पर बिना कारणों के प्रैस लिखवा कर घूम रहे लोगों के चालान काटे। पुलिस ने करीब 20 चालान काटे, जबकि वाहनों से प्रैस शब्द भी मिटवाया। 

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अश्वनी कुमार ने बताया कि यह मुहिम फिलहाल जारी रहेगी। नकोदर चौक के बाद उन्होंने बी.एम.सी. चौक पर नाकेबंदी की थी। वाहनों पर प्रैस लिखवाने वालों में दवा विक्रेता, ड्राइवर, माली व प्राइवेट जॉब करने वाले थे, जिनका प्रैस से कोई वास्ता तक नहीं था।

नाके में वाहन टीम भी तैनात थी और जो लोग फर्जी तरीके से प्रैस लिखवाए पकड़े गए, उनके वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी चैक किए गए। ए.डी.सी.पी. ने कहा कि अगर किसी ने गलत ढंग से प्रैस लिखवा रखा है तो वह खुद ही उसे हटा ले, नहीं तो पकड़े जाने पर चालान काटा जाएगा।

Vatika