ट्रैफिक पुलिस स्पीड कैमरे के साथ लगाएगी नाके

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 08:45 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): हाई स्पीड के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस जल्द ही एक्शन लेने वाली है। ट्रैफिक पुलिस अब स्पीड पर कंट्रोल करने के लिए स्पीड कैमरों के साथ हाईवे पर नाकाबंदी करेगी। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एक्सीडैंट रोकने के लिए ओवरस्पीड वाहनों पर शिकंजा कसना जरूरी है। स्पीड कैमरे ट्रैफिक पुलिस के पास मौजूद तो हैं लेकिन वी.आई.पी. रूट, अन्य धार्मिक समागमों के चलते स्टाफ की कमी होने के कारण स्पीड कैमरों के साथ नाके नहीं लगाए जा रहे थे। उधर, रामामंडी व पी.ए.पी. फ्लाईओवर के बनने के बाद वाहनों की स्पीड और ज्यादा बढ़ जाएगी जिसके कारण एक्सीडैंट होने का भी खतरा मंडराता रहेगा। 

रामामंडी फ्लाईओवर शुरू होने पर जालंधर ट्रैफिक पुलिस की टीमें अलग-अलग प्वाइंट्स पर नाकाबंदी करके ओवरस्पीड वाहनों के चालान काटेगी। ये कैमरे एक किलोमीटर की दूरी से ही वाहनों की स्पीड तो बताएंगे ही, इसके साथ-साथ इन कैमरों में एक ऐसा लैंस होता है जिसे वाहन की नंबर प्लेट पर मारा जाए तो वाहन के मालिक का सारा पता भी लग जाएगा। डी.सी.पी. ट्रैफिक नरेश डोगरा का कहना है कि उनके पास स्पीड कैमरे हैं और जल्द ही वह ओवरस्पीड वाहनों के चालान काटने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर बनने के बाद वाहनों की स्पीड भी हाई होगी, ऐसे में शुरूआती समय से ही लोगों को स्पीड कम करने की आदत डालनी होगी जिसके चलते डे टाइम स्पीड कैमरों के साथ नाके लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News