जांलधर में इन जगहों पर आपको करना पड़ेगा Traffic का सामना

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 10:32 AM (IST)

जालंधर(वरुण): नगर कीर्तन प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को नगर कीर्तन आयोजित किया जा रहा है। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब मोहल्ला गोबिंदगढ़ से आरंभ होकर गुरुद्वारा दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, पंजपीर, खिंगरां गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, रैणक बाजार से मिलाप चौक होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन में आकर समाप्त होगा।

ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा ने बताया कि इन रूटों पर नगर कीर्तन की समाप्ति तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। इसके अलावा डायवर्ट किए रास्तों में अलास्का चौक, शास्त्री मार्कीट, इकहरी पुली, रेलवे स्टेशन रोड, किशनपुरा चौक, दोआबा चौक, टांडा रेलवे फाटक, पटेल चौक, गोपाल नगर मोड़, शक्ति नगर, मखदूमपुरा, प्लाजा चौक व पी.एन.बी. चौक शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक रूट प्लान के हिसाब से ही लोग सड़कों का इस्तेमाल करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बंद किए रास्तों का इस्तेमाल न करें। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए हैल्पलाइन नंबर 1073, 0181-2227296 भी जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News