विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों व नशे के दुष्प्रभावों बारे दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 09:57 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में ट्रैफिक नियमों व नशे के दुष्प्रभावों संबंधी आयोजित सैमीनार में ए.एस.आई. शमशेर सिंह व रमेश कुमार मुख्य वक्ता थे। प्रोफैसर दीपक पाल (प्रिंसीपल एच.एम.) ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया। 

ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों बारे जानकारी देते हुए उन्हें सीट बैल्ट लगाने, हैल्मेट पहनने के फायदे बताए तथा नशे के दुष्प्रभावों से भी परिचित करवाया। रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात संकेतों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अंत में असिस्टैंट प्रोफैसर पुरुषोत्तम लाल ने वक्ताओं का धन्यवाद किया।

Reported By

Bhupinder Ratta