बोलेरो के पीछे लटकते बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था यूं...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 10:10 AM (IST)

जालंधर (वरुण): मंगलवार देर शाम अर्बन स्टेट के साथ सटे सुदामा विहार में मोडिफाई हुई बोलेरो गाड़ी के पीछे लटकने के चक्कर में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। जैसे ही बच्चे के परिजनों को पता लगा तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए जिन्होंने आरोप लगाया कि गाड़ी चालक ने उनके बेटे को टक्कर मारी है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं मृतक बच्चे के परिजनों ने थाना सात में भी हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वह इस हादसे की शिकायत देने थाना सात पहुंचे तो उन्हें नजरअंदाज किया गया और एक पुलिस कर्मी ने थाने से बाहर जाने को कह दिया। आरोप है कि थाना पुलिस ने उनके साथ कोई सहानुभूति नहीं दिखाई।

थाना सात के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि सुधामा मार्किट में अक्सर बच्चे रेता बजरी कारोबारी के यहां खेलने आते है। रेता बजरी वाले का कहना है कि बच्चे अक्सर गाड़ियों के पीछे लटक कर खेलते है। उनके माता पिता काम पर होते है तो वह उन्हें खाना भी खिला देते है, लेकिन मंगलवार देर शाम जब कुछ बच्चे बोलेरो गाड़ी के पीछे लटक रहे तो गणेश (11) का गाड़ी पकड़ते हुए हाथ फिसल गया और वह सड़क पर गिर गया। उसे देख कर वह तुरंत गणेश को निजी अस्पताल ले गए जहां के डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया और वह बच्चे को पिम्स अस्पताल ले गए। पिम्स अस्पताल के डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

उधर गणेश के परिजनों का कहना है कि बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान रेता बजरी वालों की गाड़ी ने उनके खेल रहे बच्चे को रौंद दिया। मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाए कि जब वह अपनी बात लेकर थाना सात गए तो उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। समर्थक इकट्ठा होने पर उन्हें दोबारा अन्दर बयान लेने बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News